13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे क्लिनिकों व जांच घरों पर होगी कार्रवाई : सीएस

नगर स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल का सिविल सर्जन डाॅ मनी राज ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया

नासरीगंज. नगर स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल का सिविल सर्जन डाॅ मनी राज ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी, कुष्ठ रोग कक्ष, टीबी रोग कक्ष, आभा आइडी काउंटर सहित पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएस ने सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से उनके दायित्व और कर्तव्य से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी कर्मी समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें. कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. सीएस ने कहा कि विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता को देखते हुए किसी भी प्रकार की कोताही असहनीय होगी. ड्यूटी में किसी तरह की गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई निश्चित है. उन्होंने इस संबंध में एमओआइसी को सभी कर्मियों की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने अस्पताल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की तस्वीर वाले दवा पैकेटों का वितरण रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के तहत इन पैकेटों पर चुनाव तक रोक रहेगी. सीएस ने नगर व प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे निजी क्लिनिक और जांच घरों पर अंकुश लगाने को लेकर भी सख्त निर्देश दिये. उन्होंने एमओआइसी को कहा कि बिना मान्यता वाले निजी क्लिनिकों और जांच घरों की रिपोर्ट जल्द से जल्द सीएस कार्यालय को भेजें. उन्होंने चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस संचालित क्लिनिक और जांच घर बख्शे नहीं जायेंगे. काराकाट में हाल में की गयी कार्रवाई के तर्ज पर नासरीगंज में भी शीघ्र कार्रवाई होगी. सीएस के अचानक निरीक्षण से अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान डीएम कार्यालय से फोन आने पर वे बीच में ही जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गये. मौके पर एमओआइसी डाॅ नागेंद्र कुमार आर्या, डाॅ अनिल कुमार दुबे, एएनएम दीप्ति कुमारी, पूनम कुमारी, मंजू कुमारी, जीएनएम रूबी कुमारी समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel