शिवसागर.
थाना क्षेत्र के किरहिंडी गांव में तीन दिन पूर्व हुई शिवानी उर्फ गोल्डी हत्याकांड के मुख्य आरोपित बृजबिहारी सिंह के बेटे सुनील सिंह को शिवसागर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरोपित फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही थी. इसी बीच मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि विगत शनिवार की सुबह छत पर कपड़ा सुखाने को लेकर सुनिल सिंह व उसके चचेरे में भाई सुधाकर सिंह के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद सुनील ने घर से बंदूक निकालकर गोली चला दी थी. जो सुधाकर की बेटी शिवानी के गर्दन में लगी और उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद मृतका के पिता ने चचेरे भाई सुनिल समेत चार लोगों के विरुद्ध नामजद एफआइआर दर्ज करायी थी. हालांकि, एफआइआर से पहले ही पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी, लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

