14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : राउरकेला स्टील प्लांट के चौराहे की तरह बनेगा एकता चौक

वर्षों बाद नगर पर्षद द्वारा एकता चौक का सौंदर्यीकरण किया जायेगा.

डालमियानगर. वर्षों बाद नगर पर्षद द्वारा एकता चौक का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. राउरकेला स्टील प्लांट के चौराहे की तरह एकता चौक को नगर पर्षद बनाने की योजना को जल्द अमली जामा पहनाने की तैयारी की जा रही है. इसे लेकर सोमवार को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी के साथ कई वार्ड सदस्य, नगर पर्षद इंजीनियर व ठेकेदारों की टीम एकता चौक का मुआयना कर मापी की. इस दौरान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि विकास के बयार में किसी भी क्षेत्र को छोड़ नहीं जायेगा. शहर के सभी चौक चौराहे के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी नगर पर्षद के जिम्मे है. जल्द ही नगर पर्षद द्वारा वर्ल्ड क्लास सिटी राउरकेला के चौराहे के तर्ज पर एकता चौक के चौराहे का निर्माण किया जायेगा. एकता चौक के सौंदर्यीकरण की डिजाइन इंजीनियरों को दे दी गयी है. जल्द ही खर्च का आवंटन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. इसके निर्माण से शहर की खूबसूरती में चार चांद लगेगी. एकता चौक के सौंदर्यीकरण सूचना पर स्थानीय लोगों में खुशी है. स्थानीय कामेश्वर पांडे, भोला सिंह, रंजीत यादव, भीम यादव, शिवनाथ सिंह, राजाराम सिंह इत्यादि का कहना है कि वर्षों बाद आज नगर पर्षद द्वारा एकता चौक के सौंदर्यीकरण की बात कही जा रही है. देर से ही सही एकता चौक की याद नगर पर्षद को आ गयी है. डालमियानगर के मुख्य चौराहा एकता चौक के सौंदर्यीकरण से शहर की खूबसूरती अवश्य बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel