डॉ मनीष रंजन के नेतृत्व में बिक्रमगंज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत फोटो -25- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते डॉ मनीष रंजन व अन्य. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल का शनिवार की शाम बिक्रमगंज आगमन पर भव्य स्वागत हुआ. स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन ने किया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, रोहतास जिलाध्यक्ष संतोष पटेल एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए फूला माला व अंगवस्त्र से गर्मजोशी से स्वागत किया. इससे पहले पूरे बिक्रमगंज शहर को बैनर, होर्डिंग व स्वागत तख्तियों से सुसज्जित किया गया था. जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष का काफिला थाना क्षेत्र में प्रवेश किया, भाजपा कार्यकर्ताओं का सैलाब मोहनी पंचायत पहुंचकर गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की लंबी कतार और वाहनों का काफिला देखने को मिला. बाद में रिशु राज होटल के सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हालिया पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि माँ-बहनों के सिंदूर की लाज के लिए देश की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. इससे देशभर में खुशी और गर्व की लहर है. साथ ही कांग्रेस को विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जनता से अपील की कि कांग्रेस का पूर्ण बहिष्कार करें. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर ”फौजी” की तरह तैनात रहने की अपील की. साथ ही 2025 में 225 सीटों के लक्ष्य के साथ एनडीए सरकार बनाने का संकल्प दोहराया. प्रदेश अध्यक्ष के संबोधन के बाद भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है, जिससे काराकाट विधानसभा सहित पूरे बिहार में भाजपा मजबूत हो रही है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह, प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा, प्यारे लाल ओझा, विवेक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद वैश्य, नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा, सुनील सिंह, धनंजय सिंह, सुरेश गुप्ता, राजू गुप्ता, ललित मोहन तिवारी, हरेंद्र हरियाली सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है