15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : अतिक्रमित भूमि पर हो रहे सड़क निर्माण को रोकने का लगाया पोस्टर

शहर के पानी के निकास का महत्वपूर्ण विकल्प चेत पांडेय नदी अतिक्रमण के कारण विलीन होते दिखायी दे रही है.

सासाराम सदर. शहर के पानी के निकास का महत्वपूर्ण विकल्प चेत पांडेय नदी अतिक्रमण के कारण विलीन होते दिखायी दे रही है. नदी का पक्कीकरण तो करा दिया गया. लेकिन, फजलगंज वार्ड नौ में नदी किनारे कई जगहों पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है. इससे नदी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. हालांकि, नदी को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए मुहल्ला के लोगों द्वारा नगर सरकार से कई बार शिकायत की गयी है. पूर्व में तत्कालीन नगर आयुक्त ने मुहल्लावासियों के आग्रह पर नदी किनारे भूमि की मापी करा अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. उस समय नदी की मापी भी करा दी गयी थी. लेकिन, उनका स्थानांतरण होते ही मामला ठंडा बस्ता में पड़ गया है. जबकि, मुहल्ले के लोग वर्तमान नगर आयुक्त से भी अतिक्रमण हटाने की मांग करते रहे हैं. फजलगंज मुहल्ला वार्ड नौ के रामाशीष सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बजाय उक्त भूमि पर पीसीसी सड़क निर्माण शुरु करा दिया गया. इसके विरोध में मुहल्ला के लोगों ने नदी के अतिक्रमित भूमि पर सड़क निर्माण कार्य को रोकने का बैनर लगा दिया गया. इसको असामाजिक तत्वों द्वारा दो दिन में ही फाड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के मामले को हाइकोर्ट में भी रिड किया गया है, जिसका फैसला आने का इंतजार किया जा रहा है. चेत पांडेय नदी पानी निकालने का एकमात्र विकल्प फजलगंज समेत कई मुहल्लों के पानी को बाहर निकालने का एक मात्र विकल्प चेत पांडेय नदी है. बारिस हो या अन्य दिन इसी नदी के रास्ते मुहल्ला का पानी रेलवे लाइन के नाला के रास्ते तकिया के बधार में लोगों के निजी जमीन में गिरता है. अगर यह नदी अतिक्रमण मुक्त नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में बारिश के दिनों में मुहल्ले में जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ सकता है. बोले अधिकारी चेत पांडेय नदी में अतिक्रमण का मामला संज्ञान में है. मुहल्ला के लोगों द्वारा इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. फिलहाल सड़क निर्माण कार्य को रोका गया है. नदी में अतिक्रमण के मामले की जांच कर जल्द ही नदी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. – विकास कुमार, नगर आयुक्त सासाराम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel