आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक जाम की सड़क, बस लेकर चालक फरार फोटो-13- घटनास्थल पर रोते-बिलखते परिजन. ए- घटनास्थल पर सड़क जाम किये ग्रामीण. प्रतिनिधि, काराकाट (रोहतास) काराकाट थाना क्षेत्र के करूप गांव के समीप एनएच-120 पर सोमवार की सुबह करीब 11 बजे बस ने बाइक सवार एक परिवार को कुचल दिया. इससे मौके पर ही पति-पत्नी व दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान दिनारा थाना क्षेत्र के लडुई गांव निवासी रमेश कुमार साह (35), उनकी पत्नी कंचन देवी (33), बेटी आराधना कुमारी (07) और बेटे आर्यन कुमार (03) के रूप में की गयी. लडुई से रमेश कुमार साह एक ही बाइक से अपने परिवार को लेकर अपनी ससुराल काराकाट थाना क्षेत्र के करूप गांव जा रहे थे. इस दौरान करूप गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर ईटवा बाल गांव के सामने एनएच 120 पर सामने से ओवरटेक कर आ रही रोहित बस ने बाइक को चपेट में ले लिया. इसके बाद बस लेकर चालक बिक्रमगंज की ओर फरार हो गया. इस हृदयविदारक घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक सड़क जाम रखी. सूचना मिलने पर पहुंची चार थानों की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है