कोचस. नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर पुष्करणी पोखरा धाम परिसर में 28 मई से आयोजित होने वाले श्री रूद्र हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. आयोजनकर्ता राम प्रपन्नाचार्य जी महराज (राणाजी) व मंदिर पुजारी वशिष्ठ दास साधुजी ने बताया कि इसके लिए 100 फुट चौड़ा व 150 फुट लंबा पंडाल का निर्माण नन्दलाल के द्वारा किया जा रहा है. यज्ञ मंडप की तैयारी जोरों पर है. आयोजन समिति ने बताया कि यज्ञ की जलभरी को लेकर बक्सर से कांवरिया द्वारा गंगाजल लाया जायेगा. इसके बाद गंगाजल से गंगवलिया वन स्थित धर्मावती नदी तट पर मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा जायेगा. यज्ञ समिति के संयोजक राकेश सिंह ऊर्फ तिवारी बाबा और मनोज राय ने बताया कि 28 मई से शुरू यह यज्ञ दो जून तक चलेगा. पूर्णाहुति तीन जून को होगी. इस दौरान श्री-श्री 1008 श्री स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महराज नौबतपुर पटना, महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दासजी महाराज छतीसगढ़, श्रीराम जी महाराज वृंदावन यूपी, श्रीमती साध्वी किशोरी कंचन तिवारी प्रयागराज, सीतारमन दास तारेतपाली आश्रम, योगिराज जी महराज वृन्दावन, शिवजी दास शेरघाटी गया के प्रवचन के मधुर वाणी से श्रोताओं को रसपान कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है