चेनारी. पुत्र की लंबी आयु के लिए मनाया जाने वाला लोकपर्व जिउतिया पर्व पर स्नान के लिए रविवार को दुर्गावती जलाशय महिलाओं की काफी भीड़ जुटी हुई थी. इसे देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पहले से ही चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गयी थी. बता दें कि चेनारी, शिवसागर प्रखंड के साथ कैमूर जिले के लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों की महिलाएं जिउतिया पर्व पर स्नान के लिए दुर्गावती जलाशय परियोजना पर पहुंची हुई थी. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही वाहनों को रोक दिया था. महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी दुर्गावती जलाशय में स्नान करने पहुंचे. दुर्गावती जलाशय पर सुबह से ही व्रती महिलाओं की स्नान के लिए भीड़ लगी रही. स्नान के बाद उन्होंने नदी में पूजा अर्चना की. जिउतिया पर्व के मद्देनजर रखते हुए मुख्य बाजार चेनारी में जाम की समस्या काफी रही. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमणकारियों का कब्जा था, उसके बाद ऑटो के खड़ा हो जाने की वजह से जिउतिया पर्व में स्नान करने जा रही महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, दो चौकीदार के माध्यम से जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन वह नाकाम साबित हो रहा था. अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया महिला फोर्स, एसटीएफ, सैफ, बीएमपी सहित भारी संख्या में फोर्स लगाये गये थे. कैमूर जिले में भी भारी संख्या में फोर्स लगाये गये थे. जिउतिया पर्व के दिन हजारों की संख्या में महिलाएं स्नान करने के लिए दुर्गावती परियोजना स्थित डैम पर पहुंची और जहां पर कुछ चौकीदार को प्रतिनिधित्व किया गया था. महिलाओं का कहना है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन के नहीं होने के करण लंबा जाम लगा हुआ है. कई महिलाओं ने बताया कि पुलिस के अधिकारी के होने के कारण लगभग चार किलोमीटर पहले ही वाहन छोड़कर पैदल आना पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

