हर व्यक्ति को लाभ दिलाने के लिए लगेंगे विशेष विकास शिविर
14 अप्रैल को डॉ आंबेडकर जयंती पर अजजा शिविर का होगा शुभारंभबीडीओ-सीओ व जिलास्तर के अफसरों के साथ डीएम ने की बैठक
फोटो-5-विकास शिविर की बैठक में शामिल अधिकारी.प्रतिनिधि, सासाराम सदरजिले के 17 सौ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों के प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी विकासकारी योजनाओं तक पहुंचाने के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन होगा. करीब 22 सरकारी योजनाओं से टोलों के प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित होगा. इसको लेकर डीएम उदिता सिंह ने शुक्रवार को शहर के मल्टीपर्पस हॉल में जिला स्तर के अधिकारी व सभी प्रखंड के बीडीओ व सीओ के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि इसके लिए पहले से ही टोलों का सर्वे शुरू है, जहां सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है. उस टोले के चिह्नित व्यक्ति को विशेष विकास शिविर में योजना का सीधा लाभ दिया जायेगा. जिले में विशेष विकास शिविर का शुभारंभ आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के दिन डेहरी प्रखंड के गंगौली गांव के टोले से किया जायेगा. डीएम के द्वारा गंगौली गांव के टोले में विशेष विकास शिविर का शुभारंभ किया जायेगा. इस शिविर में सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. डीएम ने चिह्नित 22 योजनाओं को शत प्रतिशत आच्छादन करने के लिए शिविर की तिथि से पूर्व पंचायत स्तरीय सर्वे टीम द्वारा सभी परिवारों को सर्वे में शामिल करने का निर्देश दिया. वहीं, उपविकास आयुक्त विजय पांडेय ने पंचायत स्तरीय टीम की बैठक कर सर्वे कार्य पर निगरानी रखने के लिए प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में एसडीओ आशुतोष रंजन, सिविल सर्जन मणिराज रंजन के अलावा जिला स्तर के अधिकारी समेत प्रखंड के सभी बीडीओ व सीओ मौजूद थे.
प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आयोजित होगा विशेष विकास शिविर
गंगौली गांव के टोले में विशेष विकास शिविर के शुभारंभ के बाद 19 अप्रैल से जिले के 17 सौ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में शिविर का आयोजन होगा. जहां प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और शनिवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर से पहले टोले के लोगों का सर्वे कर उन्हें योजना के लाभ के लिए चिन्हित किया जाएगा और चिन्हित व्यक्ति को शिविर में सीधे लाभान्वित किया जायेगा.22 सरकारी योजनाओं से होंगे लाभान्वित
विशेष विकास शिविर में प्रत्येक व्यक्ति को 22 सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा. जिसमें राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, स्कूल में नामांकन, आंगनबाड़ी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, इ-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वास भूमि बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं (जिसमें कई तरह की पेंशन), बुनियादी केंद्र से संबंधित योजनाएं, हर घर नल-जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह व सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय योजना शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

