22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram News : रुई लदे पिकअप से 20 लाख का 156 किलो गांजा जब्त

चेनारी में पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर की कार्रवाई

सासाराम ग्रामीण. चेनारी थाना क्षेत्र के मलहर गांव से पुलिस ने रुई लदे एक पिकअप से शुक्रवार को 156 किलो गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने पिकअप को जब्त किया है. इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसपी रौशन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे चेनारी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि मलहर गांव स्थित सिंहासन पांडेय का मिट्टी के टूटे घर के पास दलाईनुमा रोड पर एक रूई से लदा पिकअप खड़ा है. इसके अंदर भारी मात्रा में गांजा रखा हुआ है. उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-1 के निर्देशन में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापामारी दल ने घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पिकअप गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर–जेए 10 सीएन 2746 तिरपाल से ढका हुआ लावारिस हालत में पाया गया. इसके संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर उक्त वाहन को बीते रात से ही रोड पर खड़ा रहने व उसके मालिक या चालक के बारे में कुछ नहीं बताया गया. इसके बाद उक्त वाहन को विधिवत रूप से जांच किये जाने पर वाहन के अंदर छह प्लास्टिक का प्लास्टिक टेप से लपेटा हुआ बोरा पाया गया. इससे खोलने पर प्रत्येक बोरा में 25 पैकेट गांजा, कुल मिलाकर 06 बोरा में 150 पैकेट गांजा पाया गया. जिसे वजन करने पर प्रत्येक बोरा में 26 किलों ग्राम कुल 06 बोरा में गांजे की मात्रा 156 किलोग्राम पायी गयी. इसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपये हैं. इस संदर्भ में चेनारी थाना कांड सं0 442/2025 अन्तर्गत उक्त वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि छापामारी दल में थानाध्यक्ष चेनारी पुनि रंजन कुमार, जितेंद्र कुमार, सुबोध कुमार राय, आनंद कुमार, शशि भूषण कुमार शशी, हरिहर यादव, अखिलेश कुमार, चौकीदार 5/8 संजय कुमार पासवान,चौकीदार 5/6 सुनील कुमार पासवान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel