फोटो-14- बहाली प्रक्रिया में शामिल छात्र-छात्राएं. सासाराम नगर. 42वीं बिहार बटालियन एनसीसी ए सर्टिफिकेट के लिए हुई बहाली में करीब 150 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. शुक्रवार को प्लस टू उच्च विद्यालय चौखंडी पथ रौज रोड में भर्ती प्रक्रिया की गयी. विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश कुमार सिंह व एनसीसी पदाधिकारी फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार के नेतृत्व में सभी कैडेटों का फिजिकल टेस्ट लिया गया. इसमें 1600 मीटर दौड़, पुशअप, सिटअप, हाइट मेजरमेंट, मेडिकल टेस्ट के अलावा लिखित परीक्षा भी ली गयी. फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार ने कैडेटों को देशभक्ति, अनुशासन व लगन के साथ राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा यूनिफॉर्म यूथ ऑर्गनाइजेशन है. इसमें 17 लाख से भी ज्यादा कैडेट शामिल है. इसके आप हिस्सा हैं. एनसीसी की वर्दी का मिलना यह अपने आप में एक गौरव की बात है. इसके माध्यम से एनसीसी के कैडेट अपने जीवन को अनुशासित ढंग से समन्वित कर सकते हैं, जो उनके व्यक्तित्व के लिए संवर्धन का कार्य करेगा. साथ ही राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में सफल होंगे. जब कैडेट एनसीसी ए परीक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेता है, तो फौज में पांच अंक का बोनस मास्क दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है