10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : इंद्रपुरी बराज पर 115521 क्यूसेक पानी उपलब्ध

सोन नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में माॅनसून की सक्रियता होने के कारण इंद्रपुरी बराज पर 115521 क्यूसेक पानी उपलब्ध है.

इंद्रपुरी. सोन नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में माॅनसून की सक्रियता होने के कारण इंद्रपुरी बराज पर 115521 क्यूसेक पानी उपलब्ध है. यहां से सभी लिंक नहरों में पानी दिया जा रहा है. वर्तमान में रिहंद और वाणसागर जलाशय पानी छोड़ा है. बराज पर पानी का लेवल 355.2 फुट है. बराज पर पानी का लेवल मेंटेन रखकर सोन नदी के निचले हिस्से में डिस्चार्ज किया जा रहा है. आयोजन व मॉनिटरिंग प्रमंडल डेहरी के कार्यपालक अभियंता भारती रानी ने बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे इंद्रपुरी बराज पर 115521 क्यूसेक पानी उपलब्ध है. यहां से पूर्वी संयोजक नहर में 3810 क्यूसेक, पश्चिमी संयोजक नहर में 6513 क्यूसेक, पश्चिमी समानांतर संयोजक नहर में 1710 क्यूसेक, पश्चिमी उच्च स्तरीय नहर में 1310 क्यूसेक, पश्चिमी मुख्य नहर डेहरी फांल में 7552 क्यूसेक, पश्चिमी मुख्य नहर अकोढ़ीगोला में 3763 क्यूसेक, आरा मुख्य नहर में 3975 क्यूसेक, डुमरांव शाखा नहर में 1207 क्यूसेक, लहठान वितरणी में 1207 क्यूसेक, बिहिया शाखा नहर में 900 क्यूसेक, कटिया वितरणी में 330 क्यूसेक, कोईलवर वितरणी में 260 क्यूसेक, डिलियां नारायणपुर वितरणी में 103 क्यूसेक, जैतपुर वितरणी में 110 क्यूसेक, बक्सर शाखा नहर में 1600 क्यूसेक, भोजपुर वितरणी में 400 क्यूसेक, चौसा शाखा नहर में 1114 क्यूसेक, गारा चौबे शाखा नहर में 1420 क्यूसेक, करहगर वितरणी में 501 क्यूसेक जलस्राव दिया जा रहा है. वर्तमान रिहंद जलाशय 61192 क्यूसेक और बाणसागर जलाशय से 6204 क्यूसेक पानी छोड़ा है. बराज पर पानी का लेवल मेंटेन रखकर बराज के 69 में से 25 गेटों को खोलकर 103448 क्यूसेक डिस्चार्ज किया जा रहा है. इस बार सिंचाई विभाग मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग डेहरी के परिक्षेत्राधीन चार जिलों में खरीफ सिंचाई का निर्धारित लक्ष्य 452837 रखा गया था. इसमें पटवन का 98.3 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसमें रोहतास जिले में निर्धारित लक्ष्य 191795 हेक्टेयर में 188737.2 हेक्टेयर, बक्सर में 66540 हेक्टेयर में 65152 हेक्टेयर, भोजपुर में 82256 हेक्टेयर में 79045.8 हेक्टेयर व कैमूर में 112246 हेक्टेयर में 112246 हेक्टेयर लक्ष्य प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel