32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Sarkari Naukari: भारतीय डाक विभाग में होगी 98,083 पदों पर भर्ती,बिहार में इतने सीटों पर कर सकते हैं आवेदन

Sarkari Naukari: भारतीय डाक विभाग में 98,083 पदों पर बंपर बहाली निकाली है. बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए ये बड़ा मौका है. इसमें पोस्टमैन, मेल गार्ड सहित अन्य कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें दसवीं पास अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं. वैकेंसी पैन इंडिया निकाली गयी है.

Indian Postal Department के द्वारा 98,083 पदों पर बंपर बहाली निकाली गयी है. बिहार में Sarkari naukari पाने का अध्यर्थियों के पास ये सबसे अच्छा मौका है. इसमें पोस्टमैन से लेकर मेल गार्ड सहित अन्य कई पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए विभाग के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. डाक विभाग के द्वारा इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं. गौरतलब है कि विभाग के द्वारा इस वर्ष निकाली गयी ये सबसे ज्यादा वैकेंसी है. ऐसे में बड़ी संख्या में छात्रों के आवेदन करने की संभावना है.

बिहार सहित देशभर के 23 सर्किल में कर सकते हैं आवेदन

पोस्टल विभाग के द्वारा देशभर के 23 सर्किल में वैकेंसी निकाली गयी है. इसमें बिहार सर्किल भी शामिल है. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि बहाली में उम्र सीमा में मिलने वाली छूट केंद्र सरकार के गाइडलाइन की अनुरुप होगी. इसके लिए अभ्यर्थी का 10वीं और 12 वीं पास होना जरुरी है. साथ ही उसके पास कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए. इसमें कंप्यूटर की टाइपिंग भी शामिल है. विभाग के द्वारा देशभर में 10 हजार पोस्ट ऑफिस खोली जा रही है. ऐसे में कर्मचारियों में विभाग के पास कर्मचारियों की काफी जरुर है.

ऐसे करें आवेदन

विभाग में नौकरी करने के लिए योग्य अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं. इसके बाद, साइट के होम पेज पर पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट के बटन पर क्लिक करें. इसके बाद इंडिया पोस्ट रिक्रूटमेंट 2022 के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद फिर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें. अभ्यर्थियों को इसमें पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद फॉर्म को भरकर डाउनलोड करें और तय पते भेज दें. गौरतलब है कि इस बहाली में विभाग के द्वारा तय मानकों में आरक्षण भी लागू किया गया है. ऐसे में अभ्यर्थिओं को फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेश को देखना जरूरी है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें