19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Job: बिहार में शिक्षा के बाद अब इन विभागों में भी होगी बंपर बहाली, हजारों पदों पर होगी नियुक्ति

बिहार में आने वाले दिनों में बंपर बहाली होने जा रही है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्ति मांगी है. रिक्तियां मिल जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में भी पदों की संख्या बढ़ सकती है.

बिहार में आने वाले कुछ दिनों में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बंपर बहाली आने वाली हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस दिशा में अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है. विभाग ने एक तरफ जहां चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BSSC) के लिए रिक्त पदों की जानकारी सभी विभागों और जिलों से मांगी है. वहीं, द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी कुल रिक्त पदों की संख्या में भी वृद्धि होगी. इसके लिए विभागों से आरक्षण रोस्टर क्लियर कर रिक्त पदों की संख्या भेजने का निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही सभी विभागों से कार्यालय परिचारी और कार्यालय परिचारी (विशिष्ट) के रिक्त पदों की अधियाचना उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है. सभी विभागों में रिक्तियों को भरने की कार्रवाई की मॉनीटरिंग खुद मुख्य सचिव कर रहे हैं. इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से समीक्षा भी की गयी थी.

अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम से मांगी गयी रिक्त पदों की अधियाचना :

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रिक्त पदों की अधियाचना मांगी है. इसके विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी को पत्र भेजा है. रिक्तियों के आधार पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए वेकेंसी जारी की जायेगी. उल्लेखनीय है कि अभी तक तीन स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित हो चुकी है. पत्र में कहा गया कि पहली अप्रैल की स्थिति के आधार पर अगले दो महीने में प्रतियोगिता परीक्षा की रिक्ति आयेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=CZ7n9mjMWXE

द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 12199 पदाें के लिये गये हैं आवेदन, पदों की संख्या और बढ़ेगी:

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा ली जाने वाली द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि होगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभगाों, प्रमंडलीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों से रिक्त पदों की संख्या उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. विभागों के द्वारा संशोधित रिक्तियां या नए पद के लिए रिक्तियां भेजे जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग इसकी सूचना आयोग की देगा. आयोग द्वारा इन रिक्तियों को भी इस विज्ञापन की रिक्तियों में समावेशित किया जायेगा. फिलहाल बीएसएससी के पास 12199 पदाें के लिए रिक्तियां भेजी जा चुकी हैं. इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 5503, इडब्ल्यूएस के लिए 1201, पिछड़ा वर्ग के लिए 1377, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 2083, अनुसूचित जनजाति के लिए 91, अनुसूचित जनजाति के लिए 1540 व पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 404 पद चिह्नित किये गये हैं. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय में कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक के 534, निम्नवर्गीय लिपिक के उद्यान निदेशालय में 48, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय में 38, अभियोजन निदेशालय में 69, बिहार अग्निशमन सेवा में चार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग में 281, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय में 127 पद चिह्नित किये गये हैं.

Also Read: CUSB के 25 पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, जानिए कब तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

कार्यालय परिचारी और कार्यालय परिचारी (विशिष्ट) के रिक्त पदों पर भी भर्ती बीएसएससी करेगी :

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार कार्यालय परिचारी और कार्यालय परिचारी (विशिष्ट) के रिक्त पदों पर भी भर्ती बीएसएससी के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से की जायेगी.यह नियमित नियुक्ति होगी. इसके लिए भी रिक्त पदों का रोस्टर क्लियरेंस कराकर आरक्षण कोटिवार अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Bihar STET 2024: बिहार एसटीईटी पास करने का दूसरा मौका, जानें योग्यता, आवेदन शुल्क और परीक्षा पैटर्न

स्वास्थ्य विभाग में भी भर्ती

इधर, राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीते दिनों कहा था कि स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख से अधिक पदों पर नौकरी और रोजगार दिए जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार जिसके बाद से अब तक 4568 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना तकनीकी सेवा आयोग को भेजी भी जा चुकी है. जिसमें फार्मासिस्ट के 1539 पद, ऑपरेशन सहायक के 1098 पद, एक्सरे टेक्नीशियन के 803 पद, ईसीजी टेक्नीशियन के 163 पद के अलावा विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के लिए लिपिक के 967 पद शामिल हैं. इसके अलावा बीपीएससी ने भी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके तहत करीब शिक्षकों के 70000 पद भरे जाने हैं.

Also Read: BPSC की परीक्षा पास करने के बाद भी शिक्षा विभाग ने रोके सैकड़ों अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र, जारी हुई सूची

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel