छपरा/मढ़ौरा. गौरा थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी, जिसके बाद गोलीबारी हुई. इस घटना में एक पक्ष के युवक को गोली लगने से वह घायल हो गया. घायल युवक की पहचान तेंदुआ गांव निवासी जगन्नाथ सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलीबारी में प्रयुक्त हथियार के साथ राजू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले को लेकर सदर अस्पताल में घायल के परिजन ने बताया कि राजू कुमार सिंह से उनका पूर्व से विवाद चल रहा था. आरोप है कि राजू बार-बार रंगदारी की मांग कर रहा था. मंगलवार की शाम राजू और उसके साथी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर घर पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के गोली चला दी. इस गोलीबारी में एक गोली अनिल कुमार सिंह के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गये. घायल युवक को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी एक्स-रे जांच की. गौरा थाना प्रभारी बाजीगर कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हुआ था और इस संबंध में थाना में आवेदन भी दिया गया था. पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

