मांझी. महिलाओं के सशक्तीकरण और नारी उत्थान को लेकर कौरु-धौरु पंचायत अंतर्गत गुर्दाहा गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष कार्यक्रम में सदर डीसीएलआर प्रियव्रत रंजन पहुंचे और वहां उपस्थित महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित किया. कार्यक्रम में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं समेत समाज के विभिन्न वर्गों की बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. डीसीएलआर प्रियव्रत रंजन ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, आर्थिक स्वावलंबन और सामाजिक उत्थान के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिनका लाभ हर महिला तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को न सिर्फ योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, बल्कि उनकी समस्याओं को सीधे तौर पर सुनकर समाधान की दिशा में कदम भी उठाये जा रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी और इसका समाधान किया जाएगा. इस मौके पर बीडीओ रंजीत कुमार के अलावा प्रखंड के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

