छपरा- सारण जिले में ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार तथा जीविका के तत्त्वावधान में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम अब महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक प्रभावशाली अभियान बनकर सामने आया है. जो जिलेभर में महिलाओं की जागरूकता और भागीदारी का प्रतीक बनता जा रहा है. जिले के 18 प्रखंडों में दो पालियों में चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में अब तक लगभग 49,140 ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी दर्ज की गयी है. जिन्होंने अपने अधिकारों, जरूरतों और विकास के सवालों पर खुलकर आवाज उठाई है. कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी देना नहीं है. बल्कि ग्रामीण महिलाओं को संवाद, भागीदारी और निर्णय प्रक्रिया में शामिल करना है. इस क्रम में परसा प्रखंड के मारर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं से जुड़ी जमीनी समस्याओं को मजबूती से रखा.एईडी स्क्रीन और जागरूकता रथ के माध्यम से उन्हें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, नशा मुक्ति अभियान, बालिका प्रोत्साहन योजना, अक्षर आंचल योजना, जीविका कार्यक्रम जैसी 31 प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गयी.परसा के साथ-साथ तरैया, मांझी, नगर और मशरख प्रखंडों की महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर संवाद को सामूहिक शक्ति में बदला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

