10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : नगरा बाजार में जर्जर नाले और जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन

Saran News : प्रखंड क्षेत्र के कादीपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-01 के नगरा बाजार के ग्रामीण जर्जर नाला और जलजमाव की समस्या से परेशान हैं.

नगरा. प्रखंड क्षेत्र के कादीपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-01 के नगरा बाजार के ग्रामीण जर्जर नाला और जलजमाव की समस्या से परेशान हैं. नाले की सिलाप कई जगहों पर टूट चुकी है, जिसके कारण गंदा पानी बाजार में और घरों में फैल रहा है. इससे लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है और संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर नगरा बाजार नाले के पास विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लालाबाबू साह, प्रभु साह, विक्रमा साह, जयप्रकाश साह, अजय साह, हरेंद्र गुप्ता, बबलू कुमार, धन्नजय कुमार, बलिराम प्रसाद सोनी, आलोक सोनी, राकेश कुमार, शशि कुमार, रामबाबू प्रसाद, सन्नी कुमार ब्याहुत, विनोद साह, शशि कुमार, राजेश साह सहित अन्य ग्रामीणों ने नेता और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द नाले की मरम्मत और जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की. वार्ड वासियों ने बताया कि कई बार पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड और जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया है,लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. ग्रामीणों ने सीओ और डीएम को लिखित आवेदन सौंपकर अविलंब समस्या का समाधान करने की मांग की है.लोगों की मांगें है कि टूटे हुए नाले की जल्द मरम्मत, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, बाजार क्षेत्र में जलजमाव खत्म करने के लिए यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel