छपरा. छपरा जंक्शन परिसर स्थित मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहन स्टैंड में बुधवार को विजिलेंस गोरखपुर की चार सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. जांच के दौरान स्टैंड संचालन में कई अनियमितताएं सामने आयीं. स्टैंड संचालक द्वारा अधिकृत कंप्यूटरीकृत रसीद की जगह मैन्युअल रसीद और निजी मोहर का प्रयोग किया जा रहा था. विजिलेंस टीम ने मौके से मैन्युअल रसीद बुक और मुहर जब्त कर ली. जांच में यह भी पाया गया कि हेलमेट उपलब्ध कराने और सुरक्षा के नाम पर यात्रियों से 10 से 20 रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी, जिसका कोई वैध आधार नहीं था. रसीद पर तय शुल्क से अधिक राशि वसूली जा रही थी और स्टैंड संचालक अपने निर्धारित एरिया से बाहर भी वसूली कर रहा था. विजिलेंस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि यह गोरखधंधा पिछले कई महीनों से चल रहा था और स्टैंड संचालक तथा उसके कर्मचारी मनमाने ढंग से शुल्क वसूल कर रहे थे, जिससे यात्रियों में लगातार शिकायतें मिल रही थीं.
छापेमारी की भनक लगते ही स्टैंड संचालक और स्टाफ मौके से फरार हो गये. छपरा रेलवे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित इस वाहन पार्किंग स्टैंड को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें और हंगामा हो चुका है. सोशल मीडिया पर हाल ही में इस मामले से संबंधित वीडियो वायरल हुई थी, जिसने यात्रियों में गहरी नाराजगी पैदा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

