छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए खेल कैलेंडर जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय के खेल निदेशक प्रो राजेश नायक ने बताया कि सितंबर 2025 से लेकर मार्च 2026 तक के लिए आगामी खेल गतिविधियों का कैलेंडर प्रकाशित किया गया है. इसके अंतर्गत 10 से 13 सितंबर के बीच विश्वविद्यालय कैंपस में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, शतरंज, योग, खोखो तथा कबड्डी की महिला व पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी. 15 से 16 सितंबर के बीच सीवान के डीएवी कॉलेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता, 18 से 19 सितंबर के बीच राजेंद्र कॉलेज में वेट लिफ्टिंग की प्रतियोगिता, 23 से 24 सितंबर के बीच वाइएन कॉलेज दिघवारा में बॉक्सिंग तथा किक बॉक्सिंग की प्रतियोगिता, 25 व 26 सितंबर को गोपालगंज के कमला राय कॉलेज में फुटबॉल की महिला व पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता, 27 सितंबर को नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर में ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर भी खेल की गतिविधियां होंगी. जिसकी तिथि अभी जारी नहीं की गयी है. इसके अलावा इस सत्र में एकलव्य प्रतियोगिता, चांसलर कप प्रतियोगिता आदि के लिए ट्रायल कैंप आयोजित होगा. वहीं विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित इंटर कॉलेज चैंपियनशिप के विजेता छात्र-छात्राओं के पुरस्कार समारोह का आयोजन भी सत्र के अंत तक किया जायेगा. जिसकी तिथि अभी जारी नहीं की गयी है. खेल कैलेंडर के अनुरूप सभी कॉलेजों में गतिविधियां कराये जाने को लेकर कॉलेज के प्राचार्य तथा स्थानीय कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

