एकमा. सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के शिवरी गांव में जॉब कार्ड बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दूसरे पक्ष के कई लोगों को घायल कर दिया. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर इरफान अहमद ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. घायलों में शैलेंद्र प्रसाद, श्वेता देवी, ऋतिक कुमार, संतोष प्रसाद, ऋषि कुमार, गुड़िया देवी और जयमाला देवी शामिल हैं. मारपीट की घटना के बाद विवाद और बढ़ गया, जब दूसरे पक्ष के लोगों ने वार्ड सदस्य शैलेंद्र प्रसाद की आटा चक्की में आग लगा दी. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक चक्की में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने रसूलपुर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मामले में रसूलपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है और गांव में एहतियातन कैंप कर रही है, ताकि माहौल शांत बना रहे.
दिघवारा पुलिस ने दो कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा, भेजा जेल
दिघवारा . थाना क्षेत्र के 17 नंबर रेलवे ढाला के सामने फोरलेन सड़क के पास दो कारतूस के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह के अनुसार पुलिस 17 नंबर ढाला फोरलेन पर गश्ती कर रही थी तभी एक युवक पुलिस को देख भागने लगा जिसे पुलिस बल ने घेरते हुए पकड़ लिया. पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से दो 8 एमएम के.एफ. लिखा कारतूस बरामद हुआ. आरोपी की पहचान अवतारनगर थाना क्षेत्र के धारीपुर निवासी राहुत कुमार के रूप में हुई है.पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास एक देशी कट्टा था जो पुलिस को देख झाड़ी में फेंक दिया. पुलिस ने उसके बताने पर झाड़ी में फेंके देशी कट्टा को खोजने की कोशिश की लेकिन कट्टा नहीं मिल सका. युवक के घर पर भी छापेमारी कर तलाशी ली गई लेकर वहां से कुछ नहीं मिल सका. एसआई संजय कुमार रमण के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है