सोनपुर. थाना क्षेत्र के जैतिया गांव में बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की जान चली गयी. एक युवक नदी में डूब गया, जबकि दूसरे की मौत पानी में सांप के काटने से हो गयी. थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि जैतिया गांव निवासी मिथलेश राय का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बुधवार को उस समय मही नदी में डूब गया, जब वह डूबते हुए एक व्यक्ति को बचाने के लिए नदी में उतरा था. उसके साथ एक और युवक भी गया था, लेकिन सोनू वापस नहीं लौट सका. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया, लेकिन बुधवार शाम तक सोनू का कोई सुराग नहीं मिल सका. वहीं दूसरी घटना भी जैतिया गांव की ही है. मिंटू राय का 19 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार मंगलवार को बजरंग चौक के नीचे दियारा क्षेत्र में अपने खेत गया हुआ था, जहां पानी में सांप ने उसके पैर में डस लिया. परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

