छपरा. नगर थाना अंतर्गत छोटा तेलपा मुहल्ला में सोमवार की देर रात्रि हुई चाकू बाजी में एक व्यवसायी समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गये. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. वहीं उपचार के बाद दोनों व्यक्ति घर चले गये. जिसके कारण समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. जख्मी दोनों व्यक्ति छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत छोटा तेलपा मुहल्ला निवासी रामेश्वर प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार एवं राजेश्वर महतो के 42 वर्ष के पुत्र अरुण कुमार बताये गये हैं. घटना सोमवार देर रात्रि छोटा तेलपा मुहल्ला स्थित पत्तल फैक्टरी के समीप की है. हालांकि दोनों के जख्मी होने की सूचना के बाद कई व्यवसायी रात में ही सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन किसी के द्वारा भी कुछ भी बताने से परहेज किया गया. कुछ लोगों का कहना है कि छोटा तेलपा मुहल्ले में रंगदारी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. डर के मारे दोनों जख्मी व्यक्ति कोई भी बयान देने से बच रहे हैं. स्थिति जो भी हो, इस घटना की सही जानकारी उनके फर्द बयान के आधार पर ही हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

