परसा. परसा थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक अहम कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के मारर गांव में छापेमारी कर वर्षों से फरार चल रहे दो कोर्ट वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की पहचान मारर गांव निवासी स्व रंगीला मांझी के पुत्र राजनरायण मांझी और सम्भू मांझी के रूप में की गयी है. दोनों के खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. लंबे समय से फरार रहने के कारण पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने मारर गांव में छापेमारी की, जहां दोनों वारंटी छिपे हुए थे. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मौके से ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद छपरा व्यवहार न्यायालय भेज दिया. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्तों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कानून से भागने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. वहीं इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

