परसा. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता व प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट नजर आ रही है. मंगलवार की अहले सुबह परसा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित दरोगा प्रसाद राय चौक के पास जिला परिषद की भूमि पर जमा कचरे के अंबार में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे पूरा इलाका धुएं की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त स्थल पर प्रतिदिन कचरा डाला जाता है, जिससे आसपास के लोगों को पहले से ही दुर्गंध व प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा था. मंगलवार की सुबह जब कचरे के ढेर से धुंआ उठता देखा गया तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आशंका जतायी जा रही है कि कचरे में किसी तरह से आग लग गयी होगी, जिससे आसपास का वातावरण पूरी तरह प्रदूषित हो गया. घटना की सूचना पर कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि काफी देर तक धुंआ उठता रहा, जिससे चौक व उसके आसपास के इलाकों में राहगीरों व दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत अंतर्गत आस पास के दुकानदारों द्वारा यहां नियमित रूप से कचरा डाला जाता है. लेकिन उसका न तो समुचित निष्पादन किया जाता है और न ही इस कचरा स्थल पर किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था है. लोगों ने इस घटना के बाद नगर प्रशासन से अविलंब यहां से कचरा हटवाने और इस भूमि पर कचरा डालने पर रोक लगाने की मांग की है. इस बाबत नगर पंचायत के किसी भी पदाधिकारी का बयान प्राप्त नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन करेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्य पार्षद ऐशा खातून ने बतायी की कचरे में आग किस तरह से लगी है इसकी पुष्टि नही हो पा रही है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है