छपरा. अमनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध पर नकेल कसते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुल्तानगंज नहर के समीप डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. दो दिन पूर्व हुए सीएसपी लूटकांड का भी पुलिस ने 36 घंटे के भीतर उद्भेदन कर दिया है. इस संबंध में ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानगंज नहर के पास कुछ अपराधियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही माधौड़ा डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अभियुक्तों में अमनौर के ढोलराही कैथल के मनीष कुमार, रोहित कुमार व मकेर के फुलवरिया के प्रिंस कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, सीएसपी लूटकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूट की राशि 12,000, सीएसपी संचालक का आधार कार्ड और फोटो बरामद किया है. एसपी ने बताया कि तीनों अपराधियों पर पहले से अमनौर और मकेर थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में संभावित बड़ी आपराधिक घटना को टाल दिया गया है. ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने मढौरा डीएसपी, अमनौर थाना अध्यक्ष समेत पूरी टीम की तत्परता और कुशलता की सराहना की, जिससे एक साथ दो बड़ी उपलब्धियां डकैती की साजिश विफल करना और लूटकांड का खुलासा हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

