मशरक. थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मासती बाजार के एक जेनरल स्टोर दुकान का शटर तोड़कर करीब एक लाख की सामग्री एव नकद रूपए चोरी हो गयी. पीड़ित दुकान मालिक दिलीप सिंह बली विशुनपुरा गांव निवासी को घटना की सूचना बाजार पर अवस्थित अन्य दुकानदार ने दी. सूचना पर पहुंचे दुकानदार एवम उनके परिजनों ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो कैश काउंटर टूटा हुआ था. और उसमे रखे लगभग 30 हजार रुपये नकद सहित दुकान में रखा दलहन, काजू, पिस्ता बादाम, सरसो तेल सहित अन्य कीमती सामान गायब थे. दुकान में रखा फ्रिज खुला था एवम पूरे दुकान में सामान बिखरा पड़ा था. पीड़ित ने घटना की सूचना मशरक पुलिस को दी . पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

