14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जिले में पारा पहुंचा 38 डिग्री, धूप से हाल बेहाल

Saran News : पिछले सप्ताह की बारिश के बाद तापमान में थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.

छपरा. पिछले सप्ताह की बारिश के बाद तापमान में थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते दो दिनों से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को सुबह 10 बजे ही जिले का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया था और दिन भर धूप का असर जारी रहा. गर्म हवाओं ने भी लोगों को परेशान कर दिया है. एक सप्ताह पहले जहां तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच था, वहीं अब फिर से गर्मी ने जोर पकड़ लिया है, जिससे हीट वेव का असर भी महसूस किया जा रहा है.

धूप और गर्मी का असर इस कदर बढ़ चुका है कि लोग अब घरों से बाहर निकलने में भी सावधानी बरतने लगे हैं. जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग अब सुबह सात बजे से पहले और शाम छह बजे के बाद ही बाजारों में जाते हैं. शहर के प्रमुख बाजारों में सुबह छह बजे से ही दुकानें खुलने लगी हैं, क्योंकि इस समय धूप कम होती है और लोग फल, सब्जी, किराना आदि के सामान खरीदने पहुंचते हैं. वहीं, सरकारी बाजार और गुदरी में लगने वाली फल-सब्जी मंडियों में भी शाम छह बजे के बाद भीड़ बढ़ने लगी है, जबकि दिन में ये इलाके सुनसान रहते हैं. गर्मी के बढ़ते प्रभाव से कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. थोक मंडियों में सुबह के समय हलचल नजर आ रही है, लेकिन दिन भर कारोबार कम हो गया है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले खरीदारों की संख्या में भी गिरावट आयी है.

पानी की किल्लत बनी समस्या

गर्मी बढ़ने के साथ ही रिहायशी इलाकों में पानी की किल्लत भी गहरा गयी है. कई स्थानों पर जल स्तर गिरने के कारण चापाकल सूखने लगे हैं और नल जल सप्लाई में भी अनियमितता आ रही है. निर्धारित शेड्यूल के अनुसार पानी की सप्लाइ नहीं हो पा रही है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. इस समस्या को लेकर नगर निगम ने 10 दिन पहले ही शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया था. अब कई मोहल्लों में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है, वहीं जलमीनारों के माध्यम से सुबह, दोपहर और शाम के समय पानी की सप्लाइ भी की जा रही है. साथ ही, बाजार में पानी के जार की मांग में भी जबरदस्त वृद्धि हो गयी है. लोग अब पानी के जार घरों में मंगवा रहे हैं और शहर के विभिन्न कार्यालयों में भी दिनभर पानी की जार सप्लाइ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel