दरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को शादी की नीयत से कुछ लोगों द्वारा भगा लिए जाने का मामला प्रकाश आया है. जानकारी के अनुसार किशोरी अपने घर से खेत में शौच करने गयी थी. काफी देर हो जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में उन्हें पता चला कि उसी के गांव के चार लोग शादी की नीयत से बहला फुसला कर उसे भगा कर कहीं लेकर चले गये हैं. इसके बाद किशोरी के पिता ने थाने में एफआइआर दर्ज करायी. दर्ज एफआइआर में उसने अपने ही गांव के चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

