छपरा. जिले के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवाड़ी गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतका की पहचान पूजा कुमारी उम्र लगभग 24 वर्ष के रूप में हुई है, जिनकी शादी दो वर्ष पूर्व सोनू बैठा से हुई थी. घटना के बाद से मृतका के ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हैं, वहीं मृतका के परिजनों ने इसे साजिशन गला दबाकर की गयी हत्या बताया है. वही पूजा की मौत की खबर सबसे पहले ससुराल पक्ष द्वारा मायके वालों को देर रात दी गयी. बताया गया कि पूजा को सांप ने काट लिया है, लेकिन जब मायके वाले मौके पर पहुंचे तो उन्हें पूजा के गले पर चोट के निशान मिले. इससे उन्हें शक हुआ कि उसकी हत्या की गयी है. पूजा के मामा और अन्य परिजनों ने बताया कि पूजा की शादी बड़े ही धूमधाम से की गयी थी. शादी के कुछ समय बाद ही पति सोनू बैठा, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है, पूजा को प्रताड़ित करने लगा था. वह शराब का आदी है और अक्सर नशे में पूजा के साथ मारपीट करता था. कई बार समाज के बीच और परिवार स्तर पर समझौते की कोशिश हुई, लेकिन सुधार नहीं हुआ. वही इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया की हत्या की ही प्राथमिकी दर्ज की गयी है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

