तरैया. चैत नवरात्र रामनवमी के मौके पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलाल के जन्मोत्सव पर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. तरैया बाजार स्थित श्रीरामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर, श्री संकट मोचन घंटी बाबा दरबार रामबाग रामेश्वर धाम, हनुमान मंदिर हरखपुरा, महावीर मंदिर पोखरेड़ा समेत विभिन्न मंदिर में रामनवमी को श्रीरामजी की जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाये गये. श्री संकट मोचन घंटी बाबा मंदिर के पुजारी मुन्ना बाबा ने बताया कि रामनवमी को पुरुषोत्तम श्रीरामजी की भव्य प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना के साथ संध्या समय सैकड़ों की संख्या में दीप प्रज्वलित कर दीपोउत्सव मनाया जायेगा. मौके पर अमरनाथ सिंह, श्रीकांत सिंह, विश्वमोहन सिंह, बृजकिशोर सिंह, नीलकमल सिंह, भृगुनाथ सिंह, ओम प्रकाश सिंह व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे. वहीं हरखपुरा श्री हुनमान मंदिर में जिला पार्षद हरिशंकर सिंह उर्फ हरि सिंह व पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह के द्वारा भव्य पूजन व दोपहर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किये. वहीं चैनपुर खराटी गांव स्थित बुढ़िया माई के स्थान पर रामनवमी को 24 घंटे का अखंड अष्टयाम सह रामनाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

