10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : विभाग स्तर पर पीजी सेकेंड सेमेस्टर के वर्ग संचालन का शेड्यूल जारी

Saran News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीजी सत्र 2023-25 में नामांकित छात्र-छात्राओं के सेकेंड सेमेस्टर की कक्षाएं संबंधित कॉलेजों तथा विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों में शुरू हो चुकी हैं.

सभी पीजी कॉलेजों वे जेपीयू के पीजी विभागों में शुरू हुई कक्षाएंसत्र को नियमित करने के उद्देश्य से कम अंतराल पर होंगी परीक्षाएं

नोट-फोटो नंबर 13 सीएचपी 2 है, कैप्शन होगा- जेपीयू का प्रशासनिक भवन

प्रतिनिधि, छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीजी सत्र 2023-25 में नामांकित छात्र-छात्राओं के सेकेंड सेमेस्टर की कक्षाएं संबंधित कॉलेजों तथा विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों में शुरू हो चुकी हैं. विभाग स्तर पर वर्ग संचालन का शेड्यूल बनाकर नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जा चुका है. व्हाट्सएप ग्रुप पर भी वर्ग संचालन का विस्तृत शेड्यूल भेजा जा रहा है. हाल ही में पीजी सत्र 2023-25 के फर्स्ट सेमेस्टर के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा संपन्न हुई है. अभी इस सत्र के लिए फर्स्ट सेमेस्टर की प्रायोगिक तथा वायवा परीक्षा होनी है. हालांकि यह सत्र काफी पीछे चल रहा है. ऐसे में सत्र को नियमित करने के उद्देश्य से सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा पूरी होने के तुरंत बाद ही सेकेंड सेमेस्टर की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. जिससे समय पर सिलेबस पूरा किया जा सके. चुकी सत्र काफी पीछे है. ऐसे में परीक्षाएं भी कम अंतराल पर होंगी. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर के प्रथम सप्ताह में फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम आ जायेगा. इसके तुरंत बाद सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए भी फॉर्म भरा जायेगी. अक्तूबर तक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा भी ले ली जायेगी.

अभी विभागों में 10 फीसदी से भी कम है उपस्थिति

सेकेंड सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. लेकिन अधिकतर पीजी विभागों में अभी 10 फीसदी से भी कम उपस्थिति है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीजी के 17 विभागों का संचालन होता है. लेकिन अधिकतर विभागों में नामांकन के अनुपात में 10 फीसदी से भी कम छात्र-छात्राएं प्रतिदिन क्लास करने आ रहे हैं. शहर के राजेंद्र कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, जगदम कॉलेज आदि में भी पीजी में नामांकित छात्रों की उपस्थिति काफी कम है. हाल ही में कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी पीजी विभागों का निरीक्षण कर उपस्थिति बढ़ाये जाने को लेकर विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है. साथ ही वैसे छात्र-छात्राएं जो नियमित क्लास करने नहीं आ रहे हैं. उन्हें नोटिस भेजने की बात भी कही गयी है. कुछ विभागों द्वारा नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

विभागों में 25 अगस्त के बाद इंटरनल परीक्षा

पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की प्रायोगिक तथा वायवा 19 से 21 अगस्त के बीच विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में होगी. इसके ठीक बाद 25 अगस्त से सेकेंड सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. कई पीजी कॉलेजों के विभागों द्वारा इंटरनल परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. राजेंद्र कॉलेज के प्रमुख पीजी विभागों ने अभी से ही इंटरनल परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी शुरू कर दी है और छात्रों को इसकी जानकारी भेजी जा रही है. पीजी में सीबीसीएस सिलेबस लागू है. ऐसे में सिलेबस में काफी बदलाव हुआ है. विश्वविद्यालय स्तर पर मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित होने से पहले विभागों में 30 अंक की इंटरनल परीक्षा ली जाती है. साथ ही अनिवार्य एडिशनल विषय की इंटरनल परीक्षा भी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel