10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : रेल एसपी ने छपरा जंक्शन पर सुरक्षा के इंतजामों का लिया जायजा

Chhapra News : रेल एसपी विनय तिवारी ने कुंभ जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ले जीआरपी इंस्पेक्टर संजीव कुमार, थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी व आरपीएफ प्रभारी समय सिंह से जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ प्लेटफार्म पर नियमित तौर पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति को ले दिशा निर्देश दिये.

छपरा. शनिवार को रेल एसपी विनय तिवारी ने कुंभ जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ले जीआरपी इंस्पेक्टर संजीव कुमार, थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी व आरपीएफ प्रभारी समय सिंह से जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ प्लेटफार्म पर नियमित तौर पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति को ले दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि आगामी 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो जंक्शन से खुलने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

होली को लेकर तस्करों पर नजर रखने का निर्देश

जीआरपी थाने के निरीक्षण के क्रम मे थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिये. लंबित कांड, अपराधियों की गिरफ्तारी, शराब तस्करों की गिरफ्तारी समेत विधि व्यवस्था को ले निर्देश दिये. उन्होंने बारी-बारी सभी कांडो की समीक्षा कर फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तार कर जल्द केस को निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने शराब तस्करों पर होली त्यौहार को ले विशेष नजर रखने को कहा साथ ही उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी ट्रेनों की नियमित तौर पर चेकिंग के साथ साथ शराब बरामदी व शराब तस्करों को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान धीरज कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

छपरा जंक्शन से कुल 39 मेला विशेष ट्रेनों का हो रहा संचालन

संवाददाता, छपरा. महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुगम, सुविधाजनक एव आरामदायक यात्रा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल सक्रिय है. यह बातें मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहीं. उन्होंने बताया कि इस क्रम में छपरा से 39 और थावे से तीन ट्रेनें चलायी जा चुकी हैं. यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए अभी भी कुम्भ मेला विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं. मेला विशेष गाड़ियों के संचलन हेतु पर्याप्त संख्या में रेक, कोच की व्यवस्था की गयी है. जिससे नियमित अन्तराल पर विशेष ट्रेनें चल रही हैं. ट्रेनों के दोनों तरफ इंजन लगाये गये हैं ताकि इंजन रिवर्सल का समय बचाया जा सके. पीआरओ कुमार ने कहा कि पिछले छह वर्षों में किये गये विद्युतिकृत लाइनों के साथ दोहरीकरण, यार्ड रिमॉडलिंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार कार्यों के कारण इतनी ज्यादा ट्रेनें चलाना सम्भव हो पाया. बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज खंड के दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत गंगा नदी पर रेल पुल निर्माण सहित झूसी-प्रयागराज खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के फलस्वरूप इतनी अधिक संख्या में ट्रेनों का संचलन सम्भव हो पाया है. झूसी-प्रयागराज खंड के दोहरीकरण के अन्तर्गत गंगा नदी पर दोहरी लाइन के रेल पुल सं.-111 का निर्माण किया गया. यह एक महत्वपूर्ण पुल है. जिसकी लम्बाई एक हजार 934 मीटर है. पुल के दोनों एप्रोचों पर वायाडक्ट का भी निर्माण किया गया है. जिसकी कुल 872 मीटर लम्बाई है. इस पुल के कारण मेला के दौरान श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम हुआ है तथा क्षमता के विस्तार होने के फलस्वरूप महाकुम्भ के दौरान अधिक ट्रेनों का संचालन सम्भव हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भटनी, मऊ, बलिया, गाजीपुर सिटी, बनारस से भी कुम्भ मेला विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है. स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या पर रेलवे प्रशासन द्वारा तत्काल निर्णय लेते हुए बिना शिड्यूल की हुई गाड़ियों का संचलन कर श्रद्धालुओं को प्रयागराज मेला क्षेत्र तक सुविधा प्रदान की जा रही है. स्टेशनों पर भीड़ का प्रबंधन करने के लिए यात्री होल्डिंग एरिया की व्यवस्था भी की गयी है. इसी क्रम में छपरा जंक्शन पर 3600 और सीवान स्टेशन पर 5250 वर्गफीट में अस्थाई पैसेंजर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है. जहां यात्रियों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है. यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी हेतु कम्प्यूटर आधारित जन उदघोषणा प्रणाली स्थापित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel