छपरा. राष्ट्रीय सेवा योजना, राम जयपाल महाविद्यालय द्वारा छपरा शहर के राजेंद्र पार्क स्थित स्लम बस्ती में गुरूवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण पखवाड़े के तहत लोगों को सही और संतुलित आहार के महत्व के बारे में जागरूक करना था. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक एवं इकाई दो के संयुक्त तत्वावधान में की गयी. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने पोषण एवं उसके फायदा के बारे में बताया. उन्होंने इसी कड़ी में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे बच्चों के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया. इस आयोजन में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर पोषण संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. स्वयंसेवकों ने बताया कि सही पोषण से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है और यह बच्चों के विकास में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कार्यक्रम के अंत में बस्ती के लोगों ने अपने प्रश्न साझा किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उनके प्रश्नों का उत्तर दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंजीत कुमार, राज राय, शारदा कुमारी, अंकिता कुमारी, निधि कुमारी आदि ने अपना योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है