अमनौर. रविवार को अमनौर में रामनवमी के अवसर पर रामभक्तों ने भक्ति और शक्ति का अनोखा संगम दिखाया. सुबह से ही विभिन्न हिंदू संगठनों और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर अमनौर पहुंचे और बैंड बाजा के साथ हाथों में पारंपरिक शस्त्र और भगवा रंग के झंडे लिए जय श्री राम का नारा लगाते हुए भव्य बाइक रैली निकाली. यह रैली भेल्दी, सोनहो, गोसी अमनौर, परशुराम सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए अमनौर पहुंची. शोभायात्रा के दौरान कई आकर्षक झांकियां भी निकाली गयी. श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह शीतल पेय, खीर, शर्बत और फल की व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा और पुलिस के कई जवान तैनात थे. विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटु सिंह ने प्रभु राम के आदर्शों पर प्रकाश डाला और सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

