भेल्दी. भेल्दी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देश 300 लीटर देसी शराब के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही दो स्कूटी जब्त भी किया. भेल्दी थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी धंधेबाज छपरा की ओर से आ रहे थे. तभी गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद करवाई की गयी. गिरफ्तार अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा निवासी मोहम्मद रफीक सहजीतपुर थाना क्षेत्र के नेरूककला निवासी धनंजय चौधरी भेल्दी थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी चंदन कुमार और ओमप्रकाश शामिल हैं. कागजी कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.
जमीन विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल
मशरक. थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव मे जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो सगे भाई घायल हो गये. घायलों का उपचार मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. इस मामले में स्व धर्मनाथ पाण्डेय के पुत्र ललन पाण्डेय द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें अपने सगे भाई पूर्व सरपंच पारसनाथ पाण्डेय, उनकी पत्नी गायत्री देवी और पुत्र अजीत कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. जबकि दुसरे पक्ष से पारसनाथ पाण्डेय के घायल होने की बात बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मकान बनाने को लेकर हुई जमीन विवाद का मामला जनता दरबार में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

