दरियापुर. थाना क्षेत्र के यादवपुर में एक व्यक्ति द्वारा दुकान के छज्जे पर लोडेड कट्टा व गोली रख दुकानदार को फंसाने की साजिश रची गयी. हालांकि पुलिस ने फंसाने की कोशिश करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि यादवपुर के कुणाल कुमार का गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा है. कुणाल को फंसाने की नीयत से उसी के गांव के एक व्यक्ति ने उसकी दुकान के करकट के छज्जे पर लोडेड कट्टा व एक जिंदा गोली रख दिया. फिर पुलिस को मोबाइल से सूचना दे दी. पुलिस कुणाल की दुकान पर पहुंची और छज्जे के ऊपर काले पॉलीथिन में छुपा कर रखा गया लोडेड कट्टा व एक गोली बरामद की. लेकिन तब तक काफी दुकानदार वहां पहुंच गये. सभी दुकानदार कुणाल को निर्दोष बताने लगे. इस पर पुलिस को सूचना देने वाले पर शक हो गया. इसके बाद पुलिस ने सूचक के मोबाइल नंबर के आधारपार प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है