दरियापुर. जिला कराटे संघ द्वारा बेला रेल पहिया कारखाने के रेलवे कॉलोनी में पांचवा जिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संघ के जिलाध्यक्ष आकाश कुमार राय कि अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कराटे के दर्जनों खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के पदाधिकारी गण निभा कुमारी, सत्येंद्र कुमार और ऋषिकेष ने खिलाड़ियों के बीच ट्रैकसूट और स्कूल बैग का वितरण किए।साथ ही चयनित खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. बालक वर्ग में अपूर्व सिंहा ,आदर्श कुमार और वैभव कृष्ण को बेस्ट फाइटर का अवार्ड संघ के तरफ से देकर सम्मानित किया गया. निर्णायक की भूमिका राज्य कराटे संघ बिहार की ओर से आए हुए तीन पदाधिकारी अमरदीप मिश्रा, चमन कुमार और जीशान रहमान ने निभाई।जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के पदाधिकारी गण द्वारा श्रेया भारद्वाज, सुहानी कुमारी, साक्षी कुमारी, माही श्री,आराध्या कुमारी, अंकिता सिंह, मानवी, आर्य कृति, अनन्या, अंकिता कुमारी शर्मा, अनीका मिश्रा, प्रियांशी, आराध्या सिंह भदोरिया, श्रेया रानी, अर्णवी सिन्हा सहित बालिका वर्ग के सभी खिलाड़ियों को ट्रैक्सूट और स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया. जिला अध्यक्ष आकाश कुमार राय ने बताया कि गोल्डन फीस्ट कराटे स्कूल आफ इंडिया सारण द्वारा नौवां बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें 25 खिलाड़ियों का बेल्ट प्रमोशन हुआ. सीनियर वर्ग के खिलाड़ी अंसल कुमार और आशुतोष कुमार को ब्लैक बेल्ट डिप्लोमा डिग्री देकर सम्मानित किया गया. इस मौके अतुल कुमार, शक्ति सिंह वरुण सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव ललितेश्वर सहित संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।सभी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है