मकेर . सारण एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मकेर थाना क्षेत्र के कुख्यात एवं वांछित अभियुक्त गुड्डू सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जायेगा. पुलिस की यह कार्रवाई सक्रिय पुलिसिंग की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. उन्होंने बताया की आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. गुप्त सूचना के आधार पर मकेर थाना पुलिस टीम द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया और अभियुक्त गुड्डू सहनी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कई मामलों में फरार चल रहा था और लगातार पुलिस की निगरानी में था. इस कार्रवाई में मकेर थाना के थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई हेतु भेजा जा रहा है. गुड्डू सहनी के विरुद्ध मकेर, परसा और भेल्दी थाना में कुल 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें शराब निषेध कानून, मारपीट, जानलेवा हमला, फिरौती मांगना और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

