सोनपुर. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय कमेटी के फैसले के आलोक में बुधवार को संयुक्त क्रू लॉबी सोनपुर पर धरना प्रदर्शन किया गया. सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अभय कुमार भारती ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव, कार्यकारी क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष शिव शंकर मंडल, शाखा सचिव नरेंद्र कुमार, संयुक्त मंडल मंत्री सनी कुमार, शम्मी प्रकाश, नंदकिशोर यादव, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, जितेंद्र सिन्हा, विनोद कुमार, ललन कुमार, मितुल कुमार, राहुल सौरभ आदि ने अपने विचार व्यक्त किए. सभा में उपस्थित लगभग 55/60 रनिंग स्टाफ ने एक स्वर में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मुर्दाबाद के नारे लगाए. मुख्य मांगों मे सेवानिवृत रनिंग स्टाफ की पुनः बहाली कराना बंद करने, सिग्नल पासिंग एट डेंजर के केस में 30 प्रतिशत एवं 55 प्रतिशत की कटौती करना बंद करने, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अपनी तानाशाही रवैया एवं लोको रनिंग स्टाफ से अभद्र व्यवहार करना बंद करने, सभा के अंत में वक्ताओं ने कहा कि यदि वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अपने तानाशाही रवैया में सुधार नहीं किया तो भविष्य में संगठन कड़े फैसले लेने पर यूनियन बाध्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

