तरैया. तरैया-अमनौर एसएच 104 पर तरैया बाजार में एक फुट बारिश का पानी लगा हुआ है. मुख्य सड़क के किनारे नाला नहीं होने के कारण व्यवसायी व आमजन परेशान है. मुख्य सड़क पर बारिश के पानी लगने से गाड़ियों की आवाजाही से व्यवसायियों के दुकानों में पानी घुस रहे है. तरैया पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर तरैया-अमनौर मुख्य सड़क में कुशवाहा मार्केट तक एक से डेढ़ फीट बारिश का पानी सड़क पर लगा हुआ है. आमजनों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. इधर व्यवसायी अलग परेशान है. दवा व्यवसायी कौशल सिंह, राजेश कुमार, प्रेम चौरसिया, रविन्द्र कुमार ने बताया कि कई वर्ष पहले पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के द्वारा तरैया-अमनौर मुख्य सड़क किनारे तरैया बाजार में 400 मीटर नाला बनाने की स्वीकृति व पास कराया गया था. इधर वर्तमान विधायक जनक सिंह द्वारा नाला निर्माण के लिए तरैया के जर्जर यात्री शेड को हटवाया गया कि नाला का निर्माण होगा. वर्षो बीत जाने के बाद भी नाला का निर्माण नहीं है. जिस कारण व्यवसायी पुनः इस बार भी बरसात में बारिश का पानी से परेशान है. इस संबंध में विधायक जनक सिंह ने कहा कि नाला निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाकर पथ निर्माण विभाग को भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही नाला का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा. नाला निर्माण में बिजली के पोल बाधक बन रहे है. बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी को भी पोल को हटाने को लेकर पत्र लिखा गया है. ताकि जल्द नाला का निर्माण किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

