28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जेपी विवि में विषयवार जारी की गयी स्नातक में नामांकन की लिस्ट

Saran News : स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए पहली मेधासूची 23 जून की देर शाम तक विषयवार विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है.

छपरा. स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए पहली मेधासूची 23 जून की देर शाम तक विषयवार विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. मेधासूची जारी होने के उपरांत कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग द्वार गाइडलाइन जारी किया गया है.

छात्र-छात्राओं को नामांकन के दौरान वेबसाइट पर जारी किये गये अलॉटमेंट लेटर को अनिवार्य रूप से अपने सभी कागजातों के साथ संलग्न करना होगा. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के लिए छात्रों को पहली मेधासूची में अपने नाम की लिस्ट का अलॉटमेंट लेटर निकालकर उसे डाउनलोड करना होगा. जिसकी एक प्रति अपने सभी एकेडमिक कागजातों व नामांकन के लिए भरे गये आवेदन की प्रति के साथ संलग्न कर संबंधित कॉलेज में वेरीफाइ कराना होगा. वेरिफिकेशन के उपरांत निर्धारित शुल्क के साथ कॉलेज काउंटर पर नामांकन फार्म जमा हो जायेगा. नामांकन फार्म जमा होते ही छात्रों को उनका रोल नंबर भी अलॉट कर दिया जायेगा. नामांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी प्रकाशित की गयी है. वहीं सभी कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहली लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन 30 जून तक होगा. 30 जून को पहली लिस्ट में शामिल छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया क्लोज होने के उपरांत पांच जुलाई तक दूसरी मेधासूची भी जारी की जायेगी. पहली लिस्ट में 25 हजार के करीब छात्र-छात्राओं का नाम विषयवार जारी किया गया है. जबकि नामांकन के लिए करीब 44 हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया है.

स्नातक के इन विषयों में होना है दाखिला

स्नातक सत्र 2025-29 के अंतर्गत फिजिक्स, कॉमर्स, गणित, बॉटनी, केमेस्ट्री, जूलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, फिलॉसफी, अर्थशास्त्र, इतिहास, साइकोलॉजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, सोशियोलॉजी, संगीत और गृहविज्ञान में राजेंद्र कॉलेज, नंदलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी साइंस कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, एचआर कॉलेज, अमनौर, पीएन कॉलेज परसा, पीआर कॉलेज, सोनपुर, पीएन सिंह डिग्री कॉलेज, लोक महाविद्यालय, हाफिजपुर, विश्वेश्वर दयाल कॉलेज आदि में नामांकन होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel