छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए मेधा सूची तैयार की जा रही है. विदित हो कि नामांकन के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
हालांकि जिन पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कोर्स वर्क में नामांकन के लिए इंटरव्यू दिया था. उनमें से कई ऐसे अभ्यर्थी हैं. जो पीजी सत्र 2020-22 फोर्थ सेमेस्टर के अपीयरिंग स्टूडेंट्स हैं. इंटरव्यू के दौरान उनके फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ था. जिस कारण विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन की मेधा सूची तैयार करने में देर हो रही थी. लेकिन बीते सोमवार को पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिया गया. जिसके बाद से पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए मेधा सूची तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही मेधा सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी. इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के तहत कोर्स वर्क में नामांकन हो सकेगा.छह माह के कोर्स वर्क में होगा नामांकन
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोर्स वर्क की कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. कोर्स वर्क के अंतर्गत कंप्यूटर प्रशिक्षण तथा रिसर्च एंड मेथोलॉजी से जुड़ी कक्षाएं होंगी. कोर्स वर्क में दाखिला होते ही सभी विभागों में कक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जायेगा. छह माह का कोर्स वर्क पूरा होने के बाद शोध के लिए गाइड अलॉट किया जायेगा. शोध के लिए पीजी के 17 विभागों में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विभाग में नामांकन होना है.वेटेज अंक के आधार पर तैयार होगी मेधा सूची
मेधा सूची के लिए वेटज अंक निर्धारित है. बैट, नेट या पैट क्वालिफाइड करने वाले छात्र-छात्राओं को पांच वेटेज अंक मिलेगा. वहीं फेलोशिप (जेआरएफ) वाले आवेदकों को 10 अंक का वेटेज रहेगा. मेधा सूची तैयार करने के लिए कुल 100 अंक का वेटेज निर्धारित है. अधिकतम अंक के साथ पीजी उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों को वेटेज अंक भी अधिक मिलेगा. यूजीसी से जारी निर्देश के अंतर्गत 80% या उससे अधिक प्राप्तांक के साथ पीजी उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को 100 में से 70 वेटेज अंक दिया जायेगा. वहीं 50% या इससे ऊपर के प्राप्तांक के साथ पीजी उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग वेटेज निर्धारित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है