रसूलपुर(एकमा).
छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर एनएच-531 स्थित आमडाढ़ी रेलवे ओवरब्रिज पर 10 दिनों पूर्व रील्स बनाने के चक्कर में हुई ऑटो और स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर में गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत ऑटो चालक एकमा नगर पंचायत के एकमा गांव निवासी स्वर्गीय नंदलाल महतो के पुत्र 35 वर्षीय मुकेश महतो बताया जाता है. मृतक अपने पीछे दो पुत्र क्रमश: अंकित (7) व ननक (5) व पुत्री रीना (4) के साथ भरा पुरा परिवार छोड़ गया है. मुकेश परिवार में इकलौता कमाउ पुत्र था, उसकी मृत्यु के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. विदित हो कि विगत 25 जून को छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531पर एकमा स्थित आमडाढ़ी रेलवे ओवरब्रिज पर ऑटो और स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर हो गयी थी जिसमें ऑटो पर सवार एक महिला की मौके पर हीं मौत हो गयी थी जबकि दूसरा व्यक्ति ऑटो चालक का इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. सभी घायलों का इलाज एकमा के निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि 25 जून को आमडाढ़ी रेलवे ओवरब्रिज पर हुए ऑटो और स्कॉर्पियो की टक्कर में इलाजरत मुकेश महतो की मौत हो गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

