दरियापुर. थाना क्षेत्र के ठीका गांव में बुधवार की शाम 16 वर्षीय किशोरी निशा कुमारी की एक भयंकर हादसे में मौत हो गयी. मृतका गांव के निवासी दीना सहनी की पुत्री और ककरहट मध्य विद्यालय में पांचवीं कक्षा की छात्रा थी. परिवार के अनुसार निशा मवेशी चराने के लिए मही नदी के बांध की ओर गयी थी. अचानक करीब तीन बजे तेज बारिश शुरू हो गयी. किशोरी मवेशी को लेकर घर की ओर लौट रही थी, तभी आसमान में जोरदार बिजली चमकी. डर के मारे वह भागने लगी और इसी दौरान उसके शरीर पर बिजली का ठनका गिर गया. घटना के समय किशोरी का शरीर झुलस गया और वह मौके पर ही जन्मोंथली मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन बांध की ओर पहुंचे. निशा का शव वहीं पड़ा मिला, जिसे बाद में घर ले जाया गया. स्थानीय पुलिस और समाजसेवी जयराम मल सहित अन्य प्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और हादसे की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

