26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : बीएड पार्ट वन की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू

saran news : 20 जून है अंतिम तिथि

छपरा. छपरा, सीवान तथा गोपालगंज के सभी बीएड कॉलेजों में सत्र 2024-26 पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. फॉर्म भरने की तिथि 10 से 20 जून तक निर्धारित है. पूर्व में ही कॉलेजों के सूचना बोर्ड पर फॉर्म भरने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड कर उसकी छायाप्रति कॉलेज में सत्यापित कराने के बाद स्वीकृत किये जायेंगे. पार्ट वन के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क 2375 रुपये निर्धारित किया गया है. परीक्षा फॉर्म के साथ स्नातक परीक्षा का अंक पत्र, प्रवेश पत्र तथा पंजीयन पत्र संलग्न करना आवश्यक है. बगैर पंजीयन के यदि किसी भी छात्र का फॉर्म सत्यापित किया गया, तो उसकी जवाबदेही संबंधित कॉलेज के प्राचार्य व फॉर्म सत्यापित करने वाले अधिकारी की होगी. फॉर्म के साथ कॉलेजों द्वारा जारी 180 दिनों के वर्ग संचालन का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा. 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों का ही परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. प्रथम वर्ष के अंतर्गत चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अप, कंटेंपररी इंडिया एंड एजुकेशन, लर्निंग एंड टीचिंग, लैंग्वेज एंड अक्रॉस द करिकुलम, अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिंस एंड सब्जेक्ट जेंडर, स्कूल एंड सोसाइटी तथा पेडागोग्य ऑफ स्कूल एंड सोसाइटी आदि विषयों की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel