13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षु सिपाहियों के फिटनेस और अनुशासन की हुई जांच

पुलिस केंद्र छपरा में आयोजित जनरल परेड एवं बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने भौतिक निरीक्षण किया.

छपरा. पुलिस केंद्र छपरा में आयोजित जनरल परेड एवं बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने भौतिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने परेड की सलामी ली और प्रशिक्षु सिपाहियों के पहनावे, अनुशासन, फिटनेस तथा परेड कौशल की बारीकी से जांच की. परेड के बाद एसएसपी ने प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पीटी और परेड प्रदर्शन का मूल्यांकन किया. उन्होंने प्रशिक्षुओं की निष्ठा और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में इन्हीं जवानों पर सारण जिले की सुरक्षा व्यवस्था का महत्वपूर्ण दायित्व रहेगा. इसी के मद्देनजर परेड के दौरान देखी गयी त्रुटियों को सुधारने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किये गये. एसएसपी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस का प्रथम धर्म जनसेवा है. प्रत्येक सिपाही को कर्तव्य निर्वहन के समय संवेदनशीलता,गरिमा,निष्पक्षता और अनुशासन को सर्वोच्च स्थान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि आम जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी शक्ति है, इसलिए पुलिसकर्मियों को अपने व्यवहार, समयबद्ध कार्रवाई और प्रोफेशनल रवैये पर विशेष ध्यान देना चाहिए. निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रक्षित, सारण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में एसएसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों को उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए प्रेरित किया और कहा कि सारण पुलिस सदैव जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel