परसा . परसा थाना क्षेत्र के पट्टी मुजौना गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गयी जब गांव के एक घर से एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया. घटना सुबह करीब नौ बजे की बतायी जा रही है. मृत महिला की पहचान मुन्ना राउत की 30 वर्षीय पत्नी सुगानती देवी के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही परसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल परिजन या किसी अन्य की ओर से कोई लिखित आवेदन थाना को नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हालांकि पुलिस ने संदेह के आधार पर अपने स्तर से मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है. मृतका के परिवार, पड़ोसियों और गांव के अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं, लेकिन पुलिस फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले विवेचना और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका का व्यवहार सामान्य था और उसकी किसी से कोई खास दुश्मनी की जानकारी नहीं है. ऐसे में महिला की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा कि हत्या है या आत्महत्या है. फिलहाल परसा पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच में जुटी हुई है. वही मृतका का पति मुन्ना राउत, ससुर प्रभु राउत, सास सुमित्रा देवी, पुत्र अंकुश कुमार राउत, मंटू कुमार राउत, पुत्री प्रियंका कुमारी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

