छपरा. सारण जिला राजद अध्यक्ष पद का चुनाव मंगलवार को पार्टी कार्यालय रौजा छपरा में हंगामें की भेंट चढ़ गया. निर्वाची पदाधिकारी पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम निर्धारित समय ढाई घंटे विलंब से पहुंचे. चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत हुई, तो उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष पद के सभी दावेदारों का नामांकन फॉर्म आरओ को सौंपने का प्रस्ताव रखा. साथ ही कहा कि सारण की धरती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी की कर्मभूमि है. जिलाध्यक्ष बनाने के लिए उन्हीं को अधिकृत किया जाये. उनका निर्णय सर्वमान्य होगा. इस पर आरओ श्री राम ने सर्वसम्मति से निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राय को अध्यक्ष बनाने की बात कही. इस पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अब्दुल कयूम अंसारी, हरेलाल यादव, पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, जिलानी मोबीन, सुरेंद्र प्रसाद यादव, सुनील कुमार यादव, मुकेश कुमार उर्फ सोनू यादव आपत्ति जताते हुए अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी को देना चाहा, तो उन्होंने साफ तौर पर लेने से इंकार कर दिया. इसपर हो हंगामा शुरू हो गया. काफी देर हंगामे और शोर शराबे को आरओ व एआरओ विजय राय ने रोकने का प्रयास किया. हंगामा बढ़ता देख श्री राम कार्यालय से निकल गये. दावेदार पक्षों ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राय पर अपने लोगों के साथ राजद नेता राधेकृष्ण प्रसाद से उलझने और मंच पर राइफल लेकर चढ़ने व गाली-गलौज और हाथापाई पर उतारू होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि श्री राय के समर्थक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अधिकृत करने की बात का विरोध कर रहे थे. दूसरी तरफ सुनील राय गुट ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने पर पार्टी नेता चंदेश्वर राय ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष को पुनः जिलाध्यक्ष मनोनीत करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी सहमति जताते हुए स्वीकार कर लिया. इसके बाद सर्वसम्मति से सुनील राय को जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है