21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : श्रावणी मेला 2025 को लेकर कांवरिया रूट का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

Saran News : श्रावणी मेला 2025 की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत पहलेजा घाट तथा पहलेजा घाट से गंडक पुल तक कांवरियों के रूट मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया.

छपरा. श्रावणी मेला 2025 की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत पहलेजा घाट तथा पहलेजा घाट से गंडक पुल तक कांवरियों के रूट मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया. संबंधित पदाधिकारियों या कार्यपालक अभियंताओं को आनेवाले श्रद्धालुओं तथा कांवरियों के लिए घाट पर सभी आवश्यक व्यवस्था तथा सुगम मार्ग उपलब्ध कराने के लिए अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

विधि व्यवस्था को लेकर भी हुई गहन समीक्षा

साथ ही विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पहलेजा घाट एवं पहुंच पथ तथा कांवरिया रूट मार्ग सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर समुचित संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया.

बाबा हरिहरनाथ और कालीघाट का किया गया निरीक्षणश्रावणी मेला को लेकर ही सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत बाबा हरिहरनाथ मंदिर एवं काली घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया. मंदिर में महिला एवं पुरुष के लिए अलग अलग प्रवेश एवं निकासी मार्ग की व्यवस्था, मंदिर परिसर, काली घाट तथा पहुंच पथ पर समुचित रूप से सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश, पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों,कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक निदेश दिया गया ताकि आनेवाले श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाये.

सोनपुर में किया विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, सारण ने सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, उप समाहर्ता, भूमि सुधार, सोनपुर तथा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ सोनपुर एवं परसा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. कार्यक्रम को निर्धारित अवधि में सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण निदेश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel